भारत हिंसा के खिलाफ हमेशा बहादुरी से खड़ा रहेगा: राहुल गांधी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राहुल गांधी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतकंवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ...

India will always stand bravely against violence: Rahul Gandhi

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतकंवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत हिंसा के खिलाफ निडर होकर खड़ा रहेगा।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिक देश का गौरव हैं। मुंबई 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और आम नागरिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान डर और हिंसा के खिलाफ हमेशा निडर खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा।’’

उल्लेखनीय है कि 10 पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर, 2008 को समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उनके हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 मारे गए थे तथा कई अन्य लोग घायल हुए थे।