Arvind Kejriwal News: 'शराब घोटाले का पैसा कहां गया? 28 मार्च को CM केजरीवाल करेंगे खुलासा', पत्नी सुनीता का बड़ा दावा

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने आगे कहा, अरविंद जी ने कहा है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे...

'Where did the delhi liquor scam money go? CM Kejriwal will reveal on March 28, wife Sunita's big claim news in hindi

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेस कर अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले का पैसा आखिर कहां गया ? वो इस बात का खुलासा 28 मार्च को करेंगे. वो मामले का खुलासा पूरे सबूत  के साथ करेंगे. 
 
सुनीता केजरीवाल ने  प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, "कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की... दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए... इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?... 

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA ने MVA से गठबंधन तोड़ा

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की पर अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए...

उन्होंने आगे कहा, अरविंद जी ने कहा है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे... वे इसका सबूत भी देंगे... अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है।"

Chandigarh news: वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी कर प्रशासन ने 2023 में कमाए 14.26 करोड़

आपको बात दें कि सुनीता केजरीवाल ने इससे पहले भी प्रेस  कांफ्रेस कर केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुचाया था. 

(For more news apart from 'Where did the liquor scam money go? CM Kejriwal will reveal on March 28, wife Sunita's big claim news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)