Fire Incident in Delhi:दिल्ली की दो अलग-अलग दुकानों में लगी आग, मची अफरातफरी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आग लगने की दूसरी घटना उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में एक टायर की दुकान पर हुई।

Representative Pic

New Delhi: दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनमें दुकानें जल गईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पहली घटना पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके की है जहां सुबह करीब पौने आठ बजे एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कुल 10 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की दूसरी घटना उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में एक टायर की दुकान पर हुई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर सुबह नौ बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।