Delhi Liquor Scam, Sanjay Singh News :आप' सांसद संजय सिंह को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।

photo

Delhi Liquor Scam, Sanjay Singh News In Hindi: दिल्ली आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आप नेता संजय सिंह  को राहत नहीं मिल सकी है. कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि आज आप नेता संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी। 

बता दें कि सुनवाई के बाद जब संजय सिंह बाहर आए तो उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्हेंने कहा कि  मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं। अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा।

4 अक्टूबर को छापेमारी के बाद ईडी ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को ईडी ने दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद मामले मे पिछली सुनवाई 13 अक्टूबर को हुई, तब कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।

(For more news apart from Delhi Liquor Scam, Sanjay Singh News In Hindistay tuned to Rozana Spokesman)