लोकसभा अध्यक्ष ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

“कंबल बैंक” की शुरुआत गरीबों को मुफ्त कंबल मुहैया कराने वाली संस्था “आओ साथ चलें” ने की थी। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल...

Lok Sabha Speaker inaugurates “Blanket Bank” at Ram Manohar Lohia Hospital

New Delhi : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में “कंबल बैंक” का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिरला ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को कंबल भी बांटे। “कंबल बैंक” का उद्घाटन करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो। जरूरतमंद लोगों के लिए यह कंबल भीषण सर्दी से बचाव का साधन बनेंगे।”

बिरला ने यह भी कहा कि सभी को अपने स्तर पर समाज की प्रगति और कल्याण के लिए प्रयास करना चाहिए।

“कंबल बैंक” की शुरुआत गरीबों को मुफ्त कंबल मुहैया कराने वाली संस्था “आओ साथ चलें” ने की थी। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल मौजूद रहे।