New Delhi Crime: बदमाशों ने 45 वर्षीय महिला से पांच लाख रुपये और गहने लूटे
दो आरोपियों ने उससे पानी मांगा और फिर घर के अंदर घुस कर लूटपाट करने लगे।
New Delhi Crime: The miscreants looted five lakh rupees and jewelry from a 45-year-old woman.
New Delhi: दिल्ली के अमन विहार में अज्ञात लोगों ने 45 वर्षीय एक महिला से करीब पांच लाख रुपये और कुछ आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिकायतकर्ता गजाला शाहीन ने दावा किया कि सोमवार की शाम को उसके घर पर बिजली का काम चल रहा था तभी कुछ लोग खुद को मैकेनिक बताते हुए वहां आए।
उन्होंने बताया कि दो आरोपियों ने उससे पानी मांगा और फिर घर के अंदर घुस कर लूटपाट करने लगे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी करीब पांच लाख रुपये और चार अंगूठियां लेकर फरार हो गए।
फिलहाल, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूटपाट के लिए सजा), धारा 397 (लूटपाट, या डकैती, मार डालने या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास) और धारा 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया है।