राहुल गांधी अयोग्यता मामला: लाल किले से टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालेंगे कांग्रेस नेता

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सूत्रों के मुताबिक, मार्च के दौरान पार्टी के सांसद हाथों में जलती हुई मशालें थामे रहेंगे।

Rahul Gandhi disqualification case: Congress leaders to take out protest march from Red Fort to Town Hall

New Delhi: कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा से 'अयोग्य' ठहराये जाने के खिलाफ मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद शाम सात बजे लाल किले से शुरू होने वाले 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मार्च के दौरान पार्टी के सांसद हाथों में जलती हुई मशालें थामे रहेंगे।

कांग्रेस ने कहा कि वह गांधी की लोकसभा से 'अयोग्यता' के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी। गौरतलब है कि गांधी को सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध मे मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा से 'अयोग्य' घोषित कर दिया था।