Delhi News: चुनाव आयोग ने AAP के प्रचार गीत पर लगाई रोक, आतिशी ने केंद्र से उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के एक और राजनीतिक हथियार चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर भी बैन लगा दिया है।
Delhi News In Hindi: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने उनके प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही में पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। कैंपेन सॉन्ग पर बैन को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के एक और राजनीतिक हथियार चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर भी बैन लगा दिया है। यह पहली बार होगा जब चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगाया है।
आतिशी ने कहा, 'सत्तावादी सरकारों में विपक्षी दलों को प्रचार करने से रोका जाता है। आज यही हुआ है बीजेपी के एक और हथियार चुनाव आयोग ने इस पत्र के जरिए आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग को बीजेपी द्वारा चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नजर नहीं आता, लेकिन जब भी आम आदमी पार्टी के नेता सांस लेते हैं तो नोटिस आ जाते हैं।
आतिशी ने कहा कि उनके कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं है। हमने तानाशाही से लड़ने की बात की है। इस पर चुनाव आयोग का कहना है कि यह सत्ताधारी पार्टी की आलोचना है।
उन्होंने कहा अब चुनाव आयोग भी मान रहा है कि भाजपा तानाशाही चला रही है। जब बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है और तानाशाही का इस्तेमाल करती है तो चुनाव आयोग को कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन अगर हम खिलाफत का जिक्र भी करें तो आयोग को दिक्कत होती है।
(For more news apart from Election Commission bans AAP campaign song news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)