Gaurav Gogoi गौरव गोगोई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में घेरी सरकार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

गोगोई ने सवाल किया कि "अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप (सरकार) क्यों रुके और किसके सामने आत्मसमर्पण किया?"

Gaurav Gogoi cornered in Lok Sabha over 'Operation Sindoor' news in hindi

Gaurav Gogoi News: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में हुई बहस के दौरान संघर्ष विराम (सीजफायर) के फैसले पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री के साथ खड़ा था, तो अचानक 10 मई को युद्ध विराम क्यों हुआ?

गोगोई ने सवाल किया कि "अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप (सरकार) क्यों रुके और किसके सामने आत्मसमर्पण किया?" उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का भी जिक्र किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया था।

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यह भी जानना चाहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान भारत के कितने लड़ाकू विमान गिरे। गोगोई का कहना था कि अगर कुछ राफेल विमान गिरे हैं, तो यह एक बड़ा नुकसान है और सरकार को यह जानकारी जनता और जवानों से छिपानी नहीं चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए गोगोई ने सरकार की प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमले के 100 दिन बीत जाने के बाद भी आतंकी न्याय के कटघरे में नहीं आ पाए हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पहलगाम में हुई सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेने को कहा।

गोगोई ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकी हमले के बाद पहलगाम नहीं गए, बल्कि चुनावी भाषण देने के लिए बिहार चले गए, जबकि राहुल गांधी ने पहलगाम का दौरा किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह देशहित में सवाल पूछे और सरकार को इस ऑपरेशन की पूरी सच्चाई देश को बतानी चाहिए।

(For more news apart from Gaurav Gogoi cornered in Lok Sabha over 'Operation Sindoor' News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)