Delhi News: दिवाली से पहले ही दिल्ली से सटे शहरों में हवा सबसे प्रदूषित, हरियाणा और पंजाब के कई शहर शामिल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

देश में सबसे खराब हवा दिल्ली की रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया।

before Diwali the air in the cities most polluted news in hindi

Delhi News In Hindi: मौसम में बदलाव के चलते दिवाली से पहले ही दिल्ली से सटे शहरों में हवा दमघोंटू बन रही है। शहरों पर स्मॉग की चादर छाने लगी है। देश के 32 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 11 शामिल हैं। वहीं, पंजाब का अमृतसर 310 एक्यूआई के साथ देश के प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे स्थान पर रहा। रविवार को देश के पांच शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही और इनमें से चार शहर दिल्ली-एनसीआर के हैं।

देश में सबसे खराब हवा दिल्ली की रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया। हरियाणा में भिवानी (283) सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इसी तरह, सोनीपत में 272, रोहतक 254, गुरुग्राम 239, कैथल 233, हिसार 225, करनाल 215, कुरुक्षेत्र 214, फरीदाबाद 208, सिरसा 209 और जींद में 207 रहा। दिवाली से पहले वायु प्रदूषण की हालत इतनी गंभीर होने के कारण दिवाली तक इसके गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है। हर साल पटाखों की आड़ में पराली को जमकर आग लगाई जाती है। कृषि विभाग के अनुसार, हरियाणा में 20 फीसदी धान की कटाई अब भी बाकी है, ऐसे में पराली जलने की घटनाएं बढ़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक इस हालत में बदलाव आने लायक कोई मौसमी स्थिति नहीं बन रही है। चार दिन बाद दिवाली को देखते हुए हालात और खराब हो सकते हैं। अगले दो दिन स्थिति ऐसी ही रहने का अनुमान है।

(For more news apart from before Diwali the air in the cities most polluted News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)