Delhi News: ईवीएम पर आरोपों से पर्दा उठाने की तैयारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

फिलहाल झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान है।

Preparation To Expose Allegations On EVM News In Hindi

Delhi News In Hindi: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर किसी तरह के नए आरोप न लगें, इसे लेकर निर्वाचन आयोग बेहद सतर्क है। इन दोनों राज्यों के चुनाव से पहले ईवीएम पर हरियाणा चुनाव के दौरान लगाए आरोपों पर से भी पर्दा उठाने की तैयारी है। इसे लेकर जांच लगभग पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के भीतर आयोग ईवीएम पर लगे आरोपों को लेकर अपना तथ्यात्मक जवाब दे सकता है। फिलहाल झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान है।

अपनी 42 साल की यात्रा में ईवीएम पर वैसे तो अब तक गड़बड़ियों से जुड़े अनगिनत आरोप लग चुके हैं लेकिन यह बात अलग है सभी आरोपों से वह अब तक बेदाग निकली हैं। पिछले कुछ चुनावों से चुनाव आयोग ईवीएम व खुद पर लगने वाले आरोपों या फिर दुष्प्रचार के खिलाफ सख्त और सक्रिय है। यही वजह है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने 20 निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम बैटरी पर जैसे ही सवाल उठाए, आयोग ने तुरंत ही न सिर्फ जवाब दिया बल्कि विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए।

सूत्रों के मुताबिक जांच पूरी हो गई है। इसमें विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है ताकि तकनीकी रूप से भी जवाब दिया जा सके। आयोग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ईवीएम पर लगाए आरोपों का न सिर्फ कांग्रेस को सीधा जवाब दिया जाएगा बल्कि इसे आयोग अपने पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची में भी शामिल करेगा ताकि ईवीएम पर उठाए गए कांग्रेस पार्टी के आरोपों से जिनके मन में भी शंका पैदा हुई हो, वह भी उन जवाब से अपनी शंकाओं को दूर कर लें।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम पर जिस तरह से बैटरी के इस्तेमाल के आधार पर आरोप लगाए गए, यह बिल्कुल नए तरीके के थे।

(For more news apart from Preparation To Expose Allegations On EVM News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)