Delhi Acid Attack News: दिल्ली में झूठा एसिड अटैक मामला, छात्रा के पिता ने रची साजिश, खुद आरोपी
छात्रा ने कहा था कि कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों ने उस पर एसिड अटैक किया था।
Delhi Acid Attack Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एक छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला झूठा साबित हुआ है। पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि तीन युवकों को फंसाने के लिए उन्होंने यह साजिश रची थी। जांच में पता चला कि इस्तेमाल किया गया ज्वलनशील पदार्थ एसिड नहीं, बल्कि टॉयलेट क्लीनर था।
दरअसल, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा (20) ने दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह अशोक विहार इलाके में कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड फेंका था। बाद में मौके से फरार हो गए थे। छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा भी कर रहा था।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रा के पिता पर जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया था। उसके निजी फोटो भी खींचे गए थे।
छात्रा ने कहा था- मैं मुकंदपुर की रहने वाली हूं। जब कॉलेज जा रही थी तब जितेंद्र अपने दो साथी ईशान और अरमान के साथ बाइक से आया था। ईशान ने अरमान को एक बोतल दी और उसने तेजाब फेंका। मैंने उसने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन मेरे दोनों हाथ झुलस गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। जहां घटना होने का दावा किया गया था वहां के CCTV जांच थे, लेकिन बाइक सवार तीनों युवक कहीं नजर नहीं आए थे।
जांच में यह भी पता चला था कि जिस वक्त की घटना बताई गई थी, उस दौरान जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ करोलबाग इलाके में मौजूद था। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल, CCTV फुटेज भी निकाली गई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई।
जिस बाइक से तीनों के भागने की बात कही गई थी, वह भी करोलबाग में मिली। तीनों युवक साथ में कहीं भी नजर नहीं आए। साथ ही घटनास्थल पर तेजाब का कोई भी निशान, बोतल या कांच नहीं मिला।
पुलिस ने जांच में पाया कि इतनी दूरी क्यों तय की, इसका कारण भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, लड़की के बैग पर भी तेजाब के निशान नहीं मिले हैं। बैग जब्त किया गया है, जिसमें एक कुर्ती थी।
पुलिस ने ये भी बताया कि जांच में ईशान और अरमान की लोकेशन आगरा की मिली थी। उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है। वे सभी जल्द ही दिल्ली आ रहे हैं।
युवकों की मां शबनम ने बताया कि अकील खान और हमारे बीच मंगोलपुरी की एक प्रॉपर्टी को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते अकील ने उन पर साल 2018 में एसिड अटैक किया था।
(For more news apart from Father Confesses to Staging Attack on His Own Daughter in Delhi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)