दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 85 फीसदी दर्ज की गयी। उसने दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने तथा अधिकतम तापमान....

Delhi's air quality in 'very poor' category

 New Delhi :  राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सुबह नौ बज कर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 पर था।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 85 फीसदी दर्ज की गयी। उसने दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।