New Delhi Crime News : महिलाओं को भेजता था अश्लील मैसेज, पूर्वी दिल्ली में गिरफ्तार
जांच के दौरान हमें पता चला कि आरोपी क्रोएशिया से यह सब कर रहा था।’’
New Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने कई लड़कियों को अश्लील संदेश भेजने और उनकी अंतरंग तस्वीरें मांगने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 30 नवंबर को एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई। महिला ने आरोप लगाया था कि व्यक्ति ने उसे व्हाट्सऐप पर ‘‘अश्लील’’ संदेश भेजे थे और जोर दिया था कि वह उसे अपनी निजी तस्वीरें भेजे।
शिकायत के बाद व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने के साथ-साथ किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों या भाव भंगिमा का इस्तेमाल करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा, ‘‘आगे की जांच जारी है। जांच के दौरान हमें पता चला कि आरोपी क्रोएशिया से यह सब कर रहा था।’’
तेईस नवंबर को, उसके पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में मौजूद होने का पता लगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में छापेमारी की गई और पुलिस ने गणेश नगर इलाके से रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हमने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।’’
डीसीपी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी रोहित कुमार ने कई लड़कियों को इस तरह के अश्लील संदेश भेजे थे। अगर कोई लड़की उसके संदेश का जवाब देती तो वह विभिन्न तरीकों से उन पर दबाव डालता। हमने उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है।’’ (PTI)