दमकल विभाग ने 2022 में सात हजार से अधिक पशु-पक्षियों को बचाया
आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 16500 से अधिक आपदा कॉल आग से संबंधित थी । पिछले साल आग से संबंधित घटनाओं में 82 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 से अधिक...
New Delhi: पतंग की डोर में उलझे उल्लू को बचाने से लेकर गड्ढे में गिरी गाय को बचाने तक दिल्ली दमकल विभाग ने पिछले साल चार हजार से अधिक पक्षियों एवं तीन हजार से अधिक पशुओं को बचाया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इनमें से अधिकतर बचाव अभियान स्वतंत्रता दिवस के आस-पास चलाये गये । इस दिन राष्ट्रीय राजधानी में लोग परंपरागत रूप से पतंगबाजी करते हैं ।
पीटीआई-भाषा को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में दमकलकर्मियों ने पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच 28,449 आपदा कॉलों पर कार्रवाई करते हुये 3354 पशुओं तथा 4182 पक्षियों को बचाया ।
आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 16500 से अधिक आपदा कॉल आग से संबंधित थी । पिछले साल आग से संबंधित घटनाओं में 82 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 से अधिक लोग झुलस गये थे । दमकल विभाग के अनुसार, अप्रैल (4,140), मई (3,362) और जून (3,186) में इस तरह के सबसे अधिक कॉल आये थे । इन कॉलों के माध्यम से अधिकतर लोगों ने आग, इमारत गिरने, डूबने, पक्षी एवं पशु के बचाव के अलावा अन्य कार्यों के लिये मदद मांगी थी ।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस तरह की अधिकतर घटनायें स्वतंत्रता दिवस के करीब हुयी जब लोग परंपरागत रूप से पतंग उड़ाते हैं और तार पेड़ों तथा खंभों से मांझे लटक जाते हैं, जो पक्षियों के लिए मौत का जाल बन जाता है .