आपरेशन कावेरी’: भारतीय वायु सेना ने सूडान से 121 लोगों को निकाला, अबतक 1360 की हुई घर वापसी
हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान को ‘आपरेशन कावेरी’ नाम दिया गया है।
'Operation Kaveri': Indian Air Force evacuates 121 people from Sudan
New Delhi: भारतीय वायु सेना के ‘सी-130जे’ विमान ने एक साहसिक अभियान में सूडान स्थित वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया, जो हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह बचाव अभियान 27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात को चलाया गया। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है।. हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान को ‘आपरेशन कावेरी’ नाम दिया गया है।
बता दें कि अब तक कुल 1360 भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया जा चुका है। शुक्रवार को हमारे कुल 754 नागरिक भारत पहुंचे।