दिल्ली : सामान में कारतूस मिलने के बाद हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को हिरासत में
विमान में कारतूस ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं थे लेकिन...
photo
New Delhi: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के सामान से छह कारतूस बरामद होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यात्री (43) को मंगलवार को दिल्ली से दुबई की उड़ान पकड़नी थी लेकिन सामान की जांच के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री अमरीश बिश्नोई के सामान में छह कारतूस मिले। उन्होंने कहा कि उसके पास विमान में कारतूस ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं थे लेकिन उसके पास उत्तर प्रदेश सरकार का ‘ऑल इंडिया पिस्तौल लाइसेंस’ था। पुलिस ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है ।