Delhi News: दिल्ली में होगा भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन, रोहिणी मैदान में भूमि पूजन सम्पन्न

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस वर्ष रामलीला को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए सरकार प्रयासरत है: रविंद्र इंद्राज सिंह

A grand Ramlila festival will be organized in Delhi, Bhoomi Pujan was completed at Rohini Ground Hindi News

Delhi News: राजधानी दिल्ली में इस साल भी भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और इसकी तैयारियों की शुरुआत बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित डीडीए रामलीला मैदान (DDA Ramlila Ground, Rohini) में भूमि पूजन कार्यक्रम से हो गई।

इस कार्यक्रम का आयोजन ‘सनातन संस्कारम परिवार’ की ओर से किया गया, जिसमें केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी तथा दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आयोजकों के अनुसार, इस रामलीला में दिल्ली की सबसे भव्य प्रस्तुति होगी।

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वर्तमान पीढ़ी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि रामलीला समाज को भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि इस वर्ष रामलीला को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए सरकार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘रामलीला केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि श्रद्धा, अनुशासन और संस्कृति के मूल्यों को समाज के हर नागरिक तक पहुंचाने का माध्यम है। सरकार उन सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित कर रही है जो युवा पीढ़ी में नैतिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा दें।’’

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि रामलीला सत्य, धर्म और आदर्श जीवन मूल्यों का संदेश देती है। उन्होंने मंच से भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी. एल. संतोष, विधायक अशोक गोयल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

(For more news apart from A grand Ramlila festival will be organized in Delhi, Bhoomi Pujan was completed at Rohini Ground Hindi News, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)