प्रवासियों को वोट डालने के लिए घर जाने की जरूरत नहीं, EC ने दिया तोफा , निकला ये जुगाड़ ..

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

EC ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहने वाले लोगों के लिए रिमोट वोटिंग के लिए व्यवस्था का मॉडल जारी किया है. और इसे लागू करने में पेश होने वाली...

Election Commission prepares an initial model for 'remote voting'

New Delhi : निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है और इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है। 

एक बयान के अनुसार, आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है और इसे लागू करने मे पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं।

बयान के अनुसार, इसके जरिए एक ‘रिमोट’ मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘रिमोट वोटिंग’ की सुविधा दी जा सकेगी। इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य/नगर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘‘रिमोट वोटिंग एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगी।’’