प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को करेंगे संबोधित
17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई को किया जा रहा है।
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन राजधानी स्थित प्रगति मैदान में किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ ने कहा कि ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण में प्रधानमंत्री के दृढ़ विश्वास से प्रेरित होकर सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उसने कहा, ‘‘इस प्रयास को मजबूती देने के लिए सरकार द्वारा एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी इस दिशा में एक और कदम है।’’
17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई को किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन में विभिन्न रुझानों पर चर्चा करना, अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को सामने लाना, चुनौतियों पर चर्चा करना और भारत के सहकारी आंदोलन के विकास के लिए भविष्य की नीतिगत दिशा तैयार करना है।
कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘अमृत काल: एक जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि’ है। इस मुख्य विषय पर सात तकनीकी सत्र भी होंगे। इसमें प्राथमिक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सहकारी समितियों, अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के प्रतिनिधियों, मंत्रालयों, विश्वविद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 3600 से अधिक हितधारकों की भागीदारी होगी।