सेल 'रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और इनोवेशन' के लिए स्कोप एमिनेंस अवार्ड से सम्मानित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बीते दिन को नई दिल्ली में स्कोप द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।

SAIL conferred with SCOPE Eminence Award for 'Research & Development, Technology Development and Innovation' Hindi News

Bokaro (निर्मल महाराज) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड  को साल 2022-23 के लिए रिसर्च एंड  डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और इनोवेशन के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए प्रतिष्ठित स्कोप एमिनेंस अवार्ड ( SCOPE Eminence Award) से सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बीते दिन को नई दिल्ली में स्कोप द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।

यह अवार्ड सेल के स्वदेशी रिसर्च, प्रक्रियाओं में इनोवेशन को अपनाने और टेक्नोलॉजी में लगातार आगे बढ़ने की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।सेल की ओर से यह सम्मान  मनीष राज गुप्ता, निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) ने ग्रहण किया।सेल भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' अभियानों के अनुरूप, स्टील के पूरे वैल्यू चेन में इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है और देश की आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपयोगों के लिए  अत्याधुनिक स्टील ग्रेड और तकनीकों के स्वदेशी विकास पर ज़ोर दे रहा है।

कंपनी रेलवे, रक्षा और बुनियादी ढाँचे जैसे रणनीतिक क्षेत्रों को उच्च-गुणवत्ता वाला इस्पात प्रदान करके, राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं और औद्योगिक विकास को सक्षम बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।कंपनी ने अपने कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए IIoT-आधारित स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली एवं इसकी प्रक्रियाओं और कॉइल यार्ड प्रबंधन प्रणाली  जैसे अगली पीढ़ी के समाधानों को अपनाया है। इसके अलावा, सेल कचरे का दोबारा इस्तेमाल करने, चक्रीय अर्थव्यवस्था  और नवीकरणीय ऊर्जा  के एकीकरण के जरिये सस्टेनेबिलिटी पर भी ज़ोर दे रहा है।

सेल को मिले इस सम्मान पर बात करते हुए, सेल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  अमरेंदु प्रकाश ने कहा, यह पुरस्कार हमारी अनुसंधान एवं विकास टीमों द्वारा उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास और सेल में नवाचार और प्रचालन के बीच गहरे तालमेल को दर्शाता है। यह एक ऐसे फ्यूचर-रेडी  इस्पात उद्योग के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो जो भारत की जरूरतों को पूरा कर सके और दुनिया भर में मुकाबला कर सके।

(For more news apart from SAIL conferred with SCOPE Eminence Award for 'Research & Development, Technology Development and Innovation' news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)