Delhi Ashram Case: चैतन्यानंद से महिला सहयोगियों के सामने बैठाकर पूछताछ,उसके फोन में मिलीं महिलाओं के साथ तस्वीरें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पुलिस को 62 वर्षीय सरस्वती के फोन में कई महिलाओं के साथ ‘चैट’ (संदेश) मिली हैं, जिसमें झूठे वादों से उन्हें लुभाने की कोशिश की गई थी।

Photos of Chaitanyananda with women were found on his phone news in hindi

Delhi Ashram Case: दिल्ली में एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती से मंगलवार को उसकी दो महिला सहयोगियों के साथ बैठाकर पूछताछ की गई। इनमें से एक की अश्‍लील फोटो भी बाबा के मोबाइल में मिली है। ये तीनों बहनें चैतन्‍यानंद के आश्रम कई राज से पर्दाफाश कर सकती हैं। पुलिस को चैतन्‍यानंद के मोबाइल से अभी तक अश्‍लील फोटो, चैट और कई वीडियो मिले हैं. दिल्‍ली पुलिस ने बीते रविवार को चैतन्‍यानंद सरस्‍वती को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चैतन्यानंद की इन महिला सहयोगियों ने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकाया था और उन पर चैतन्यानंद की ओर से भेजे गए अश्लील संदेश डिलीट करने का दबाव बनाया था।    

जब चैतन्‍यानंद पर  केस दर्ज हुआ, तो उन्‍होंने कुछ लड़कियों को बोला था- मेरा कुछ नहीं होगा, मैं अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं. चैतन्‍यानंद के खिलाफ जांच में अभी तक काफी कुछ सामने आ चुका है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बाबा को किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है।

पुलिस को 62 वर्षीय सरस्वती के फोन में कई महिलाओं के साथ ‘चैट’ (संदेश) मिली हैं, जिसमें झूठे वादों से उन्हें लुभाने की कोशिश की गई थी।अधिकारी ने बताया कि उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ उसकी कई तस्वीरें और महिलाओं की डिस्प्ले पिक्चर्स (डीपी) के ‘स्क्रीनशॉट’ भी थे।    

राष्ट्रीय राजधानी में एक केंद्र द्वारा अनुमोदित निजी संस्थान के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस स्वयंभू बाबा ने कथित तौर पर अपने आपराधिक कारनामे जारी रखे। अधिकारी ने कहा कि सरस्वती जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और वह गोलमोल जवाब दे रहा है।’’     

पुलिस ने बताया कि सरस्वती ने पूछताछ के दौरान बार-बार झूठ बोला, यहां तक कि सबूतों को सामने पेश किए जाने पर भी उसने झूठ बोला। उन्होंने बताया कि जब उसे दस्तावेज और डिजिटल सबूत दिखाए जाते हैं तो वह अनमने ढंग से जवाब देता है।   

सोमवार को उसे संस्थान के परिसर में भी ले जाया गया ताकि उन जगहों पता चल सके जहां से वह पीड़िताओं को फोन किया करता था।कई दिनों फरार रहने के बाद सरस्वती को रविवार को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।

(For more news apart from Photos of Chaitanyananda with women were found on his phone news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)