Delhi Weather, Air Pollution Update : राजधानी दिल्ली में लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
दिल्ली-एनसीआर में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. यहां वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रही है.
Delhi Air Pollution Update News In Hindi: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ते ही जा रही है. रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली और उससे सटे इसाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही। दिल्ली-एनसीआर में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. यहां वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रही है.
अगर आज यानी सोमवार की बात करें तो सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार दर्ज किया गया है. जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं नोएडा में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली से सटे हर छोटे-बड़े शहरों में स्थिति बहुत ही खराब नजर आ रही है.
कल ऐसी रही स्थिति
कल की बात करें तो दिल्ली में एक्यूआई 325 दर्ज किया गया. वहीं पड़ोसी शहरों जिसमें गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 198, नोएडा में 281 और ग्रेटर नोएडा में 344 रहा.
CPCB ने जारी किया आज का वायु गुणवत्ता डेटा
आज यानी 30 अक्टूबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सुबह 6 बजे राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का वायु गुणवत्ता डेटा जारी किया. जारी आंकड़ो के अनुसार राजधानी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को AQI बहुत खराब रहा. जिसमें अशोक विहार (352) AQI, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टी3 (331) AQI, आईटीओ (302) AQI, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (301) AQI, लोधी रोड (273) AQI, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस (382) AQI, आरके पुरम (338) AQI, पंजाबी बाग (375) AQI, पूसा (286) AQI, ओखला फेज 2 (326) AQI दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण पर नकेल सकने के लिए रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ जैसे कई बड़े कदम उठाकर इसे रोकने का प्रयास कर रहें हैं. वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्ली की यह हालत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों से आने वाले डीजल वाहनों की वहज से हुई है, क्योंकि दिल्ली में ज्यादत्तर सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही चलते है.
(For more news apart from Delhi Air Pollution Update News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman))