दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 68 से 97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने बुधवार को हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है।

The maximum temperature in Delhi was 27.1 degree Celsius.

New Delhi :  राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से थोड़ा अधिक 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 68 से 97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने बुधवार को हल्का कोहरा रहने की संभावना जताई है।