लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!’’

Lok Sabha Speaker Birla condoles the demise of Prime Minister Modi's mother

New Delhi : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जतायी ।

बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था।