पटियाला हाउस कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हुई पेशी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

लॉरेंस को आर्म्स एक्ट के एक मामले में 24 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आर्म्स एक्ट मामले में 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में नहीं लाया गया बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश किया गया. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था. क्राइम ब्रांच का मामला सनलाइट थाने से जुड़ा है।

गौरतलब है कि इससे पहले 27 मई को पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. हिरासत के दौरान आरोपी से गैंगस्टर काला जठेड़ी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

बता दें कि लॉरेंस को आर्म्स एक्ट के एक मामले में 24 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके पास से 25 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। 25 मई को लॉरेंस को मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट कर दिया गया था।