Gujarat Election 2022 : पहले एक घंटे में औसतन 4.92 प्रतिशत मतदान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं।

Gujarat Election 2022: Average 4.92 percent polling in the first hour

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती एक घंटे में औसतन 4.92 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग ने 100 वर्ष की आयु की मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखा रही हैं।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सबसे पहले मतदान करने वाले लोगों में शामिल रहे।

सूरत में करीब चार प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी क्षेत्र में आदिवासी बहुल दो इलाकों दांग और तापी में क्रमश: 7.76 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने बताया कि अभी तक पोरबंदर में सबसे कम 3.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कच्छ जिले में पांच प्रतिशत मतदान हुआ।