Good News: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार, नवसारी में NH-48 पर 210 मीटर लंबा पुल तैयार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

 इस का नाम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) है.

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project bridge NH-48 Navsari News in Hindi

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project bridge NH-48 Navsari News in Hindi: गुजरात के नवसारी जिले के सिसोदरा गांव में नेशनल हाईवे 48 (NH-48) पर 210 मीटर लंबा प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (PSC) पुल बनकर तैयार हो गया है,  जो मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है. 

आपको बता दें कि यह पुल बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।  इस का नाम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) है.

बात अगर इस पुल की करें तो यह पुल NH-48 पर बनाया गया दूसरा PSC बॉक्स-सेगमेंटल पुल है, जिसे बैलेंस्ड कैंटिलीवर विधि से तैयार किया गया है. यह पुल बिलीमोरा और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है, जो बुलेट ट्रेन की ऊंची वायाडक्ट पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करता है.(Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project bridge NH-48 Navsari News in Hindi)

यहां आपको जानकारी दे दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी का सफर तीन घंटे में तय करेगी।   बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1.08 लाख करोड़ रुपए है.

तैयार हुआ यह पुल मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो महाराष्ट्र और गुजरात के बीच क्षेत्रीय यात्रा को पूरी तरह से बदलने का वादा करता है." 

(For more news apart from Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project bridge NH-48 Navsari News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)