गुजरात : मामूली विवाद पर व्यक्ति ने पड़ोसी परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

आरोपी ने गुस्से में एक व्यक्ति, उसके बेटे और पुत्रवधू का गला तेज धार वाले हथियार से काट दिया।’’

Gujarat: Man kills three members of neighboring family over minor dispute

सुरेंद्रनगर (गुजरात) : जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी परिवार के तीन सदस्यों की सोमवार को कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।. सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधत ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे फुलग्राम गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति, उसके बेटे और पुत्रवधू पर तेजधार वाले हथियार से हमला कर दिया।.

उन्होंने बताया, ‘‘गटर को लेकर आरोपी और पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच दोपहर करीब दो बजे विवाद हुआ। आरोपी ने गुस्से में एक व्यक्ति, उसके बेटे और पुत्रवधू का गला तेज धार वाले हथियार से काट दिया।’’

मृतकों की पहचान धर्मेन्द्र मेमाकिया (30), उनकी पत्नी दक्षाबेन (30) और पिता हमीरभाई (75) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।