गुजरात : जवानों ने ईरानी नौका से बरामद की 425 करोड़ रुपये हेरोइन, 5 आरोपी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

कोस्ट गार्ड के जवानों ने 5 ईरानी नागरिकों को पकड़ा किया है ।

Heroin worth Rs 425 cr seized from Iranian boat off Gujarat coast

अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है , जिसमें  इंडियन कोस्ट गार्ड ने ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी। नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया।

एक अधिकारी ने बताया कि   ‘‘रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया।’’ एक अधिकारी ने बताया कि  इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है।