Bharat jodo Yatra 2.O : गुजरात से मेघालय होगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

यात्रा के दूसरे चरण की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

PHOTO

राहुल गांधी एक बार फिर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. अपनी पदयात्रा के इस दूसरे चरण में वह गुजरात से शुरू होकर पूर्वोत्तर राज्य मेघालय तक पैदल चलने वाले हैं. पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त हुई थी.    

यात्रा के दूसरे चरण की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होनें संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न राज्यों के भीतर पार्टी के नेता इस दौरान एक समानांतर मार्च करेंगे. पटोले ने कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से मेघालय तक शुरू होगा.’ प्रमुख कांग्रेस नेता पश्चिमी राज्य के विभिन्न हिस्सों में मार्च का नेतृत्व करेंगे.

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने संवाददाताओं से कहा था, ‘हमने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से शुरू करने का निमंत्रण दिया है, जो महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि है.’