Gujarat News: रंजीतनगर स्थित गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

डीएसपी ने कहा, ‘‘आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को घबराना नहीं चाहिए।’’

One dies in Toxic gas leak in Gujurat Fluorochemicals Limited Latest News in hindi

Gujarat News In Hindi: गुजरात के रंजीतनगर स्थित फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस के रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई , डीएसपी ने कहा, ‘‘आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को घबराना नहीं चाहिए।’’

रंजीतनगर में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस रिसाव में एक व्यक्ति की मौत नवीनतम समाचार: समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि पंचमहल जिले के रंजीतनगर गांव में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस रिसाव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

डीएसपी हरेशभाई दुधात ने एएनआई को बताया, "हमें आज दोपहर 12.10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में गैस रिसाव की सूचना मिली। गैस रिसाव के बाद मतली की शिकायत करने वाले श्रमिकों को तुरंत साइट पर स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीडोट दिया गया और अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।"

डीएसपी ने कहा, ‘‘आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को घबराना नहीं चाहिए।’’

(For more news apart from One dies in Toxic gas leak in Gujurat Fluorochemicals Limited in Ranjitnagar Latest News in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)