PM मोदी ने राजकोट में ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ से पहले व्यापार प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2026 में यह उनका पहला गुजरात दौरा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने सोमनाथ भगवान के आशीर्वाद से की है।

PM Narendra Modi inaugurates Vibrant Gujarat Regional Conference in Rajkot

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के तहत ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन को संबोधित भी किया। (PM Narendra Modi inaugurates Vibrant Gujarat Regional Conference in Rajkot news in hindi) 

पीएम मोदी ने कहा, “2026 में यह मेरा गुजरात का पहला दौरा है। मेरी यात्रा की शुरुआत सोमनाथ दादा के चरणों में शीश नवाकर हुई है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास और विरासत का संदेश हर ओर गूंज रहा है। यह आयोजन केवल एक समिट नहीं, बल्कि 21वीं सदी में विकास की उस यात्रा का प्रतीक है, जो कभी एक कल्पना के रूप में शुरू हुई थी और आज देश और दुनिया के विश्वास में बदल चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अब तक 10 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। शुरुआत में इसका उद्देश्य दुनिया को गुजरात की क्षमताओं से अवगत कराना और निवेश को आकर्षित करना था, लेकिन आज यह समिट वैश्विक विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का एक सशक्त मंच बन चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बीते 20 वर्षों में वाइब्रेंट गुजरात समिट ने हर बार कुछ नया पेश किया है। अब क्षेत्रीय वाइब्रेंट गुजरात समिट एक नया प्रयोग है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को और गति देना है।”

उन्होंने आगे कहा, “21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है और भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। सामने आने वाले आर्थिक आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि दुनिया की अपेक्षाएं लगातार भारत की ओर बढ़ रही हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता बन चुका है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता भी है। IMF भारत को वैश्विक विकास का इंजन मानता है। मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है। देश और दुनिया के लिए यही समय है। वाइब्रेंट गुजरात भी सभी निवेशकों को यही संदेश देता है कि सौराष्ट्र–कच्छ में निवेश का यही सही समय है।”

उन्होंने कहा, “यही वह कच्छ है जिसने भीषण भूकंप झेला और वही सौराष्ट्र है जिसने सूखे का सामना किया। आज की पीढ़ी ने केवल इसकी कहानी सुनी है, लेकिन अब ये सब भूतकाल में रह गया है। समय बदलता है और बदलाव अवश्य आता है। सौराष्ट्र–कच्छ के लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से अपनी तकदीर बदली है। यह क्षेत्र अब भारत की विकास यात्रा का इंजन बन चुका है। राजकोट में ही ढाई लाख से अधिक MSME संचालित हैं। यहां छोटे स्क्रू ड्राइवर से लेकर लग्जरी कार, एयरोप्लेन और फाइटर प्लेन के पार्ट्स तक का उत्पादन होता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में कहा, “मैंने कहा था कि मोरबी, राजकोट और जामनगर मिनी जापान बनेंगे, तब मेरा मजाक उड़ाया गया, लेकिन आज मैं अपनी आंखों के सामने इसे सच होते देख रहा हूं। पहले 10 में से 9 मोबाइल हम बाहर से मंगाते थे, लेकिन आज भारत मोबाइल निर्माण में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। हर ग्लोबल विशेषज्ञ और संस्था भारत को लेकर उत्साहित है। भारत में आज राजनीतिक स्थिरता है। मैंने लाल किले से कहा था कि भारत संभावनाओं का देश है और यहां निवेश का सही समय है।”

उन्होंने कहा, “यह समिट आप सभी को सौराष्ट्र–कच्छ में निवेश का सही समय बता रहा है। सौराष्ट्र–कच्छ के लोगों ने अपने परिश्रम से अपना समय और भाग्य बदल दिया है। यह क्षेत्र अब भारत की विकास यात्रा का एंकर बन चुका है। केवल राजकोट में ही 2.5 लाख से अधिक MSME संचालित हैं। यहां स्क्रू ड्राइवर से लेकर रॉकेट के पार्ट्स तक का उत्पादन होता है।

सौराष्ट्र का ज्वेलरी उद्योग विश्व प्रसिद्ध है, जबकि अलंग दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शिप ब्रेकिंग यार्ड है। धोलेरा में भारत की पहली सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन इंडस्ट्री स्थापित हो रही है। कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जो पेरिस शहर से पांच गुना बड़ा होगा।

2027 में वाइब्रेंट समिट का आयोजन होगा। जिस काम को मुझे शुरू करने का अवसर मिला, उसे मेरे साथी आगे बढ़ा रहे हैं और यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

(For more news apart from PM Narendra Modi inaugurates Vibrant Gujarat Regional Conference in Rajkot news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)