PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी ने अहमदाबाद से रेलवे की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं...
PM Modi inaugurated many railway projects from Ahmedabad News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां आज (मंगलवार) उन्होंने अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) पर चलने वाली ट्रेने है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं... विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है... इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है... आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है..."
पीएम मोदी ने आगे कहा कि " मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी... 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।"
आपको बता दें कि इसके बाद पीए मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। वे यहां कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे।
(For more news apart from PM Modi inaugurated many railway projects from Ahmedabad News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)