Gujarat News: पाटन में गणेश विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 7 लोग डूबे, 4 की मौत
इस घटना को लेकर पूरे शहर में शोक का माहौल है.
Gujarat News: गुजरात के पाटन जिले में गणपति विसर्जन के दौरान बेहद दुखद घटना हुई है। पाटन में गणेश विसर्जन के लिए आए सात लोग सरस्वती नदी में डूब गए. इनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया जबकि 4 की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे शहर में शोक का माहौल है.
गणेश उत्सव सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जा रहा है. कई लोग विधि-विधान से भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन भी कर रहे हैं.
इसके साथ ही गुजरात के पाटन शहर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गणेश विसर्जन के दौरान सरस्वती नदी के बैराज में एक ही परिवार के 7 लोग डूब गए. इनमें से चार की मौत हो चुकी है. हालाँकि, तीन बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर पांच 108 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. मृतकों की पहचान शीतलबेन, नितिनभाई प्रजापति, जितिन नितिनभाई प्रजापति, दक्ष नितिनभाई प्रजापति, नयन रमेशभाई प्रजापति के रूप में हुई है।
(For more news apart from Gujarat News: 7 people of the same family drowned during Ganesh immersion in Patan, 4 died, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)