Gujarat Factory Blast: भरूच में केमिकल फैक्ट्री हादसा: बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल,कई कंपनियां प्रभावित
रात करीब ढाई बजे कंपनी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई।
Gujarat Factory Blast News: गुजरात के भरूच जिले के इंडस्ट्रियल एरिया GIDC में मंगलवार देर रात एक कंपनी में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को भरूच के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। (Midnight boiler explosion rocks Bharuch’s GIDC industrial area,3 dead, 24 injured news in hindi)
सायखा गांव के पास स्थित GIDC क्षेत्र में विशाल फार्मा नामक कंपनी में मंगलवार रात करीब ढाई बजे बॉयलर फटने से आग लग गई। विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि आसपास की चार अन्य कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, और आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, जिसके चलते तलाशी अभियान भी जारी है।
सायखा गांव के सरपंच जयवीर सिंह ने हादसे को लेकर प्रशासन और कंपनी मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह कंपनी बिना किसी अनुमति के संचालित हो रही है, फिर भी प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
(For more news apart from Midnight boiler explosion rocks Bharuch’s GIDC industrial area,3 dead, 24 injured news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)