Gujarat Fire News: गुजरात के कच्छ में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने का काम जारी
गुजरात गांधीधाम के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में आग लग गई है।
Massive fire breaks out in factory in Kutch, Gujarat news in hindi
Gujarat Fire News In Hindi:कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक गांधीधाम शहर से आग की घटना की सूचना मिली। आग की खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की एक टीम और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
सामने आई तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आग कितनी भयावह थी। वहीं फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए मश्कत जारी है।
(For more news apart from Massive fire breaks out in factory in Kutch, Gujarat News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)