Gujarat News: गुजरात में 1800 करोड़ का 300 किलो ड्रग्स बरामद, इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS को मिली सफलता
यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास की गई, जब ICG को गुजरात एटीएस से पुख्ता खुफिया जानकारी मिली.
300 kg of drugs worth Rs 1800 crore seized in Gujarat News In Hindi: गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात एटीएस ने 300 किलो ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब्त ड्रग्स मेथामफेटामाइन हो सकता है। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और कोस्ट गार्ड ने 12-13 अप्रैल की रात ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र से ड्रग्स की खेप को पकड़ा है।
यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास की गई, जब ICG को गुजरात एटीएस से पुख्ता खुफिया जानकारी मिली.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को यह जानकारी दी। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नशीले पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई।’’
गृह मंत्री ने कहा कि समुद्र में यह अभियान मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और तटरक्षक बल की सफलता की सराहना की।
(For More News Apart From 300 kg of drugs worth Rs 1800 crore seized in Gujarat News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi