Gujarat News: गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, आठ ईरानी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

अभियान को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

700 kg drugs seized near Gujarat coast Iranians arrested News In Hindi

700 kg of drugs seized near Gujarat coast, eight Iranians arrested News In Hindi: मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को गुजरात के तट के पास लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त होने के बाद आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर 'सागर मंथन - 4' नाम से एक अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान नौसेना ने एक जहाज की पहचान की और उसे रोक दिया।

एनसीबी ने कहा कि भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ की बड़ी खेप जब्त की गई। इस अभियान के दौरान आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुद को ईरानी बताया है।

अभियान को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान हमारी एजेंसियों के बीच सहज समन्वय का एक शानदार उदाहरण है।

शाह ने 'एक्स' पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए हमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया।”

(For more news apart from 700 kg of drugs seized near Gujarat coast, eight Iranians arrested News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)