गुजरात : भरूच में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

साथ ही हादसे में एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया.

4 of family killed in road accident in Gujarat,

अहमदाबाद: गुजरात के भरूच जिले में बुधवार दोपहर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इसके साथ ही हादसे में एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंसोट तालुका के अल्वा गांव के पास हुंडई वेन्यू और वर्ना कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी. इससे दोनों कारों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद दोनों कारें खेत में जा गिरीं।

भरूच के हंसोट तालुका में हुई दुर्घटना में ह्रुंडई वेन्यू कार नंबर जीजे 16 डीजी 8381 भरूच के हिरेंद्र सिंह के नाम पर पंजीकृत है। जबकि हुंडई वर्ना कार नंबर जीजे06 एफक्यू 7311 भरूच के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी इकरामभाई के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।