Gujarat Nilesh Kumbhani News: सूरत से नीलेश कुंभानी की लोकसभा उम्मीदवारी हो सकती है रद्द!
डमी कैंडिडेट के समर्थक के शपथ पत्र पर भी सवाल उठाए गए हैं।
Gujarat Nilesh Kumbhani News In Hindi: सूरत लोकसभा सीट को लेकर लगातार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के डमी कैंडिडेट का पर्चा रद्द होने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार नीलेश कुंभानी और सुरेशभाई पदसरा के समर्थक, जो एक डमी हैं, द्वारा पेश किए गए तीन समर्थकों के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर पर सवाल उठाए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल के चुनाव एजेंट दिनेश जोधानी ने फॉर्म वेरिफिकेशन के दौरान यह आपत्ति जताई और रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले को स्पष्ट करने के लिए चार बजे तक का समय दिया है। क्योंकि अगर मुख्य प्रत्याशी के साथ-साथ डमी प्रत्याशी का भी पर्चा रद्द हो गया तो यह पहली सीट होगी जहां कांग्रेस या फिर भारत गठबंधन का कोई प्रत्याशी इस सीट पर नहीं होगा।
सूरत सीट से बीजेपी-कांग्रेस प्रमुख और डमी समेत 15 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। कलेक्टर कार्यालय में शाम चार बजे नीलेश कुंभानी के फॉर्म मामले पर स्पष्टीकरण दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल सूरत में मौजूद हैं। तो कांग्रेस नेता और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मंगेकिया कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं।
सूरत सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवारी खोने की संभावना है। आशंका है कि कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया जायेगा। नीलेश कुंभानी के समर्थकों के हलफनामे को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। डमी कैंडिडेट के समर्थक के शपथ पत्र पर भी सवाल उठाए गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव एजेंट ने उठाए सवाल। कलेक्टर ने कांग्रेस को चार बजे तक का समय दिया है।
बीजेपी ने आपत्ति जताई है कि शपथ पत्र में समर्थकों के हस्ताक्षर झूठे हैं। फिलहाल नीलेश कुंभानी और समर्थक कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए हैं। फॉर्म रद्द होने की आशंका को लेकर कांग्रेस हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है।
(For more news apart from Nilesh Kumbhani Lok Sabha candidature from Surat may be canceled News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)