गुजरात: राजकोट में तीन मंजिला शोरूम में लगी आग, 50 से अधिक कर्मचारियों को निकाला गया सुरक्षित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, गुजरात

दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।’’

Fire breaks out at three-storey showroom in Rajkot

राजकोट (गुजरात) : गुजरात के राजकोट शहर में ‘फर्नीचर’ के तीन मंजिला शोरूम में बृहस्पतिवार को सुबह भीषण आग लगने के बाद 50 से अधिक कर्मचारियों को मौके से निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माव्दी इलाके में स्थित ‘फर्नीचर’ के शोरूम में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

राजकोट के दमकल विभाग के अधिकारी आई. वी. खेर ने कहा, ‘‘ घटना की सूचना मिलने के बाद माव्दी दमकल स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की लपटे तीन मंजिला इमारत में ऊपर तक फैल गई थीं।’’ उन्होंने कहा लकड़ी का सामान (फर्नीचर) बनाने में इस्तेमाल होने वाले ‘फोम’ और अन्य ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैल गई।

खेर ने कहा, ‘‘ मौके पर पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों ने 50 से अधिक कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाला। दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।