गुजरात: जामनगर में ढही 30 साल पुरानी इमारत, तीन लोगों की मौत
स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि मलबे में आठ से दस लोग दबे हो सकते हैं...
जामनगर: गुजरात के जामनगर शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक तीन मंजिला आवासीय इमारत के शुक्रवार शाम ढह गई जिससे एक महिला और चार वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि करीब 30 वर्ष पुरानी यह इमारत साधना कॉलोनी में थी और खस्ताहाल थी जिसका निर्माण गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने किया था।
गुरु गोबिंदसिंह सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक तिवारी ने कहा कि स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों द्वारा बचाए गए आठ लोगों में से तीन ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान जयपाल स्वादिया (35), मित्तल स्वादिया (35) और शिवराज (4) के रूप में हुई है।
बता दें कि घायलों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि मलबे में आठ से दस लोग दबे हो सकते हैं जिस पर प्रशासन ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया।
निगम आयुक्त डी एन मोदी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय विधायक दिव्येश अकबरी मौके पर पहुंचे। अबकरी ने कहा ,‘‘इस कॉलोनी के प्रत्येक ब्लॉक में 12 फ्लैट हैं। इसका निर्माण 30 से 35 वर्ष पहले हुआ था। शाम छह बजे इमारत का आधा हिस्सा ढह गया।’’