Gujarat News: अहमदाबाद के ढोलका में डंपर से टकराई SUV, पांच की मौत, दो घायल
जानकारी है कि एसयूवी गुजरात के बोटाद जिले से दाहोद जा रही थी।
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद के ढोलका शहर में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार 'एसयूवी' के सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब पांच बजे एसयूवी के शहर के पास एक राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा जाने से हुई।
जानकारी है कि एसयूवी गुजरात के बोटाद जिले से दाहोद जा रही थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है।
(For more news apart from Gujarat News: SUV collides with dumper in Dholka, Ahmedabad, five killed, two injured news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)