पुलिस लाइन में परेड के दौरान अचानक बेहोश हुआ ASI, मौत
वह दरियापुर चौकी पर तैनात थे।
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस लाइन में परेड के दौरान एक ASI बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एसपी आस्था मोदी समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल ASI की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में सोमवार सुबह रोज की तरह परेड हुई। ADGP श्रीकांत जाधव भी परेड का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी बीच एक पुलिसकर्मी को चक्कर आ गयान और वह गिर पड़ा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही ADGP श्रीकांत जाधव और SP आस्था मोदी भी मौके पर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस लाइन में मातम का माहौल है। पुलिसकर्मी की पहचान गांव साहूवाला-2 सिरसा निवासी रोहताश कुमार के रूप में हुई है. वह दरियापुर चौकी पर तैनात थे।