Jind News: महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, पति समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जींद(हरियाणा) : जींद जिले के जुलाना में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष तीन सदस्यों के खिलाफ दहेज और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ग्राम बसईका पुरा निवासी मनेंद्र परिवार के साथ जुलाना में रहता है और मजदूरी करता है। उसने बताया मनेंद्र की पत्नी सुमन ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता भिंड जिले के मीकापुर ग्राम निवासी बलवीर की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति मनेंद्र, जेठ विजेंद्र और भतीजे जीतू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बलबीर ने आरोप लगाया है कि चार साल पहले उन्होंने सुमन की शादी मनेंद्र से की थी और तब से ही दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था।
जुलाना के थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।