Haryana News: गुरुग्राम के पांच स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, बम निरोधक दस्ते ने जांच की
पुलिस की टीमों ने बम निरोधक टीमों के साथ इन सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
Haryana News: एनसीआर के कई स्कूलों में बुधवार सुबह बम धमाके की खबर है। इसके साथ ही गुरुग्राम के पांच स्कूलों को बम होने की ई-मेल भेजी गई, यह जानकारी पांच बजे मिली। जिन स्कूलों को ई-मेल भेजा गया उनमें सेक्टर 46 और 43 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल भी शामिल है।
इसके अलावा डीपीएस सेक्टर 102 और सेक्टर 57 स्थित राजेंद्र पार्क और वेंकटेश्वर स्कूलों को भी धमकी भरे पत्र मिले हैं। एमिटी स्कूल ने कहा कि स्कूल खुला है। सुबह बच्चे आये, लेकिन बाद में छुट्टी कर दी गयी। पुलिस की टीमों ने बम निरोधक टीमों के साथ इन सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
इस बीच, एसएसपी क्राइम गुरुग्राम वरुण दहिया ने कहा कि वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि किसी भी स्कूल में बम की खबर मिलने पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस और स्पेशल सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया था सभी जिलों को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
(For more news apart from Five schools in Gurugram also received bomb threats News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)