हरियाणा: नूंह हिंसा से चर्चा में आया बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर कौन है?

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है।

Monu Manesar (File Photo)

नूंह: हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू है.  हिंसा में दो होमगार्डस और दो अन्य नागरिक की मौत हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. राज्य में  हिंसक बवाल मचा हुआ है. वहीं इस सब के बीच बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर का नाम चर्चा में है. इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जिसे कुछ महीने पहले जिंदा जला दिया गया था और वह कई महीनों से फरार था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पथराव की वजह मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की खबर थी. मेवात के लोग मोनू मानेसर की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

मोनू मानेसर द्वारा जारी किए गए वीडियो के बाद बढ़ा तनाव

बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर ने एक दिन पहले एक वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वह इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. तभी से तनाव भड़कना शुरू हो गया. मेवात से सटे राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर- जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के आने की खबर मिलते ही दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को चुनौती देना और धमकियां देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो देखने के बाद राजस्थान के भरतपुर से पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची, लेकिन मोनू मानेसर नहीं पहुंचा.

मानेसर के अलावा, 20 अन्य पर दो मुस्लिम पुरुषों के अपहरण और हत्या के लिए मामला दर्ज किया गया था, जो 16 फरवरी को एक जले हुए वाहन के अंदर मृत पाए गए थे। पुलिस ने कहा कि नूंह में हिंसा यह अफवाह फैलने के बाद शुरू हुई कि मानेसर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।

कौन हैं मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर, गुरुग्राम के रहने वाले हैं। 28 साल के मोनू का असली नाम मोहित यादव है। वह बजरंग दल से जुड़ा है और गौ रक्षक के तौर पर काम करता है. सूत्रों के मुताबिक, मोनू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक पर उनके करीब 83 हजार और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर गौ रक्षा से जुड़े वीडियो अपडेट करते रहते हैं.