हरियाणा : राजथल में 4 नशा तस्करों के मकान ढ़हाए, पंचायती जमीन पर किया था कब्जा, चारों पर 21 केस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

DSP सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की है. भविष्य में भी पुलिस प्रशासन...

Haryana: Houses of 4 drug peddlers demolished in Rajthal, Panchayati land was encroached upon, 21 cases against all four

हरियाणा : हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल में 4 नशा तस्करों के अवैध मकानों पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चढ़ाकर मकान गिरा दिया। बता दें कि नशा तस्करों पर आरोप है कि  उन्होंने पंचायती जमीन को कब्जा में लेकर मकान बनाए हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बुधवार को इनके आशियानों को गिराया गया।गांव राजथल निवासी चारों नशा तस्कर का नाम  सतीश, अशोक, सुनील, और जगबीर बताया जा रहा है। 

DSP सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की है. भविष्य में भी पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले, अशोक के खिलाफ 2, जगबीर के खिलाफ 9 और नशा तस्करी के 8 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

DSP ने आगे कहा कि भविष्य में भी नशा तस्करों और संरक्षकों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशे के काले धन से संपत्ति अर्जित करने वालों का ब्योरा जुटाएं। कुछ और ड्रग पेडलर्स द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाया गया है। जिनकी संपत्ति जल्द ही जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।