Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में अकेले सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी BJP, छोड़ेगी जेजेपी का साथ

राष्ट्रीय, हरियाणा

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन की सरकार है.

BJP will contest Lok Sabha elections alone on all 10 seats in Haryana News In Hindi bjp break alliance with jjp

BJP will contest Lok Sabha elections alone on all 10 seats in Haryana News In Hindi: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों  की माने तो भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) लड़ सकती है। खबर है कि बीजेपी की मैराथन बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई. यह बैठक कल रात नई दिल्ली में हुई। 

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन की सरकार है. इसके बावजूद बीजेपी राज्य के सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के लिए राज्य की जनता से सुझाव मांगे हैं. आम जनता के लिए एक मोबाइल नंबर 9090902024 भी जारी किया गया, जिस पर आम जनता भी सुझाव दे सकती है।

बता दें कि फिलहाल हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था लकिन  बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. फिर अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के समर्थन से यहां सरकार बनी. इस सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने. 

अब हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार है. लेकिन बीजेपी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से परहेज कर अकेले चुनाव लड़ने ने की तैयारी में है. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि जेजेपी क्या करेगी?  जेजेपी का अगला कदम क्या होगा?  खैर ये तो वक्त के साथ पता चल ही जाएगा. पर हाल ही में  जेजेपी ने भी कहा है कि वह सभी 10 सीटों पर तैयारी कर रही है.


(For more news apart from BJP will contest Lok Sabha elections alone on all 10 seats in Haryana News In Hindi bjp break alliance with dushyant chautala , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)